बारामूला: मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, 1 कांस्टेबल घायल

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया;

Update: 2017-08-05 11:05 GMT

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया। इसके साथ ही गत पांच दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की विभिन्न घटनाओं में अब तक आठ आतंकवादी,तीन नागरिक मारे गए हैं और और इस दौरान एक मेजर और एक जवान शहीद हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बारामूला में सोपोर के अमरगढ़ इलाके के जामिया मोहल्ला में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने आज तड़के एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके बाद आतंकवादी घर से भागकर खुले मैदान में आ गए जहां सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया और किसी भी प्रकार की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में उत्तर कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की यह पहली घटना है। 
 

Tags:    

Similar News