बाराबंकी : मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश ढेर, और दो पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के समय दो इनामी बदमाशों को मार गिराया;

Update: 2019-06-28 13:59 GMT

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के समय दो इनामी बदमाशों को मार गिराया । मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए । 

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंन कहा कि गुरुवार रात दो बदमाश रामनगर क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे थे।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में घेर लिया।

खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए ।

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव और कांस्टेबल शमशुल हसन भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए ।

उन्होंने कहा कि घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सीतापुर निवासी बदमाश जुबेर और लोबान की मृत्यु हो गई ।

इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट आदि के 36 से अधिक मामले दर्ज हैं । दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी था।

उन्होंने कहा कि ये अपराधी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जिले में आए हुए थे । उनके पास से हथियार बरामद किए गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News