बाराबंकी पुलिस ने किया 25 हजार के इनामी वांछित को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2019-10-06 22:47 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर जैदपुर पुलिस ने बरैय्या चौराहे के पास से इनामी अपराधी संजय को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि संजय जैदपुर थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। यह बदमाश लखनऊ के विभूतिखण्ड के बेहनपुरवा का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज
दिया गया है।