बार काउंसिल ने कल्याण कोष में 50 करोड़ देने पर दिल्ली सरकार को सराहा
दिल्ली बार काउंसिल ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करने के दिल्ली सरकार के फैसले की सराहना की;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-12 23:34 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली बार काउंसिल ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करने के दिल्ली सरकार के फैसले की सराहना की। बार काउंसिल की विज्ञप्ति में कहा गया है, "दिल्ली में अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में यह उल्लेखनीय शुरुआत है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कानून मंत्री कैलाश गहलोत के आदेश पर की गई यह पहल सराहनीय है। कानून के पेशे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।"
इस योजना से दिल्ली के लगभग 40,000 ऐसे अधिवक्ता लाभान्वित होंगे, जिनकी डिग्री का सत्यापन हो चुका है।