नपाध्यक्ष ने किया चौपाटी निर्माण कार्य का भूमिपूजन
बीटीआई रोड़ स्थित गुरू गोविंद सिंह उद्यान के समीप 45 लाख रूपये की लागत से हो रहे चौपाटी निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल ने किया;
महासमुंद। बीटीआई रोड़ स्थित गुरू गोविंद सिंह उद्यान के समीप 45 लाख रूपये की लागत से हो रहे चौपाटी निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल ने किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि उक्त चौपाटी में प्ले ग्राउण्ड, डेकेरेटिव बाउण्ड्री वाल, पाथवे, सहित 12 दुकानो का निर्माण कराया जायेगा। जिसके लिये पीआईसी में प्रस्ताव पारित कर ठेकेदार को वर्कआर्डर प्रदान कर ले आउट दिया गया है।
पटेल ने ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। भूमिपूजन के अवसर पर नपाउपाध्यक्ष कौशल्या बसंल, सभापतिद्वय शुभ्रा मनीष शर्मा, नेहरू नेताम, मीना वर्मा, पार्षद खिलावन बघेल, दिनेश बेहरा, दुगेश्वरी चन्द्राकर, मोहित चन्द्राकर, उप अभियंता दिप्ती कुर्रे आदि उपस्थित थे।पाटी निर्माण कार्य का भूमिपूजन