नोटबंदी ने बैंकिंग धोखाधड़ी को पनपने का मौका दिया: ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि नोटबंदी के दौरान व्यापक पैमाने पर काले धन को वैध किया गया;
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि नोटबंदी के दौरान व्यापक पैमाने पर काले धन को वैध किया गया और इसके जरिये बैंकों में होने वाली धोखाधड़ी की राह बनी।
बनर्जी ने अपने सोशल नेटवर्किंग पेज पर कहा, “ नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में किया गया घोटाला इन गड़बड़ियों का महज एक छोटा सा हिस्सा है। नोटबंदी ने ही इतनी बड़ी बैंकिंग धोखाधड़ी को पनपने का मौका दिया।”
उन्होंने कहा, “नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर कालेधन काे वैध किया गया। इसमें बैंकों के उच्चाधिकारी को बदला गया। किन लोगों को उनके स्थान पर लाया गया। इसमें और भी बहुत से बैंक शामिल हैं। इसका पूरा सच सामने आना चाहिए।”
गौरतलब है कि पीएनबी की मुंबई शाखा में नीरव मोदी द्वारा 11,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनियमितताअों लेनदेन का मामला सामने आया है। उसने कथित रूप से विदेशों में लिए गये ऋण की गारंटी के लिए पीएनबी की मुंबई शाखा से सहमति पत्र (एलओयू) हासिल किया था।