विलय का विरोध करने के लिए संसद के सामने धरना देंगे बैंककर्मी
बैंकिंग सेक्टर की नौ ट्रेड यूनियनों के साझा मंच द यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने सरकार द्वारा घोषित बैंक विलय योजना के विरोध में अगले सप्ताह संसद के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 22:19 GMT
चेन्नई। बैंकिंग सेक्टर की नौ ट्रेड यूनियनों के साझा मंच द यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने सरकार द्वारा घोषित बैंक विलय योजना के विरोध में अगले सप्ताह संसद के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया कि यूएफबीयू ने 20 सितंबर की सुबह 10:30 बजे संसद के सामने धरना देने का फैसला किया है।
इसी के साथ यूएफबीयू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन देने का भी फैसला किया है।