दस बैंकों के विलय के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

ऑल इण्डिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ इण्डिया के आह्वान पर दस बैंको के विलय के फैसले के विरोध में बैंककर्मी मंगलवार को एक दिन की सांकेतिक हडताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन किया;

Update: 2019-10-23 03:35 GMT

जयपुर। ऑल इण्डिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ इण्डिया के आह्वान पर दस बैंको के विलय के फैसले के विरोध में बैंककर्मी मंगलवार को एक दिन की सांकेतिक हडताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन किया।

एसोसिएशन के सचिव वाई. के. शर्मा ने इण्डियन बैंक, ओबीसी बैंक, यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया, आन्ध्रा बैंक, यूनियन बैंक, सिंडीकैंट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक सहित दस बैंको के बड़े बैंको में विलय को आमजन के हितों के खिलाफ बताते हुए कहा कि बडे बैंके छोटे उद्यमियों पर ध्यान नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बडे बैंक बड़े ऋण करेगी, जो कि औद्योगिक घरानों को दिये जाऐंगे एवं बड़ी राशि का ऋण खराब होने से बैंको के दिवालिया होने की सभावनाऐं बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि इस विलय के विरोध में देश के चार लाख बैंककर्मी आज हडताल पर रहकर इसका विरोध व्यक्त किया। इस दौरान बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन दिया।

Full View

Tags:    

Similar News