छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर व कैशियर की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक बैंक मैनेजर और एक कैशियर की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2022-11-21 12:47 GMT
पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक बैंक मैनेजर और एक कैशियर की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के अनुसार कुनकुरी-जशपुर हाइवे पर कल एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
इस भीषण सड़क हादसा में जशपुर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) में कार्यरत मैनेजर आनुरंजन मिंज और कैशियर सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार इस कार में चार बैंक कर्मचारी कुनकुरी से जशपुर लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे पर यह कार चरईडांड़ के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गयी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।