बिहार : बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक और शिक्षक की हत्या 

बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के डेबी-डेहरा प्राथमिक विद्यालय के निकट बदमाशों ने आज बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक और शिक्षक की हत्या;

Update: 2019-06-15 15:54 GMT

बक्सर। बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के डेबी-डेहरा प्राथमिक विद्यालय के निकट बदमाशों ने आज बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक और शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस बताया कि जिले के गैधरा गांव निवासी और बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक कृष्णानंद पाठक उर्फ पिंकू तथा शिक्षक सुशील पाठक मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

तभी डेबी-डेहरा प्राथमिक विद्यालय के पास बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक तथा शिक्षक की गोली मारकर हत्या की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News