रोडवेज बस की चपेट में आकर बैंक कर्मचारी की मौत

सेक्टर-37 के पास बुधवार रात रोडवेज की चपेट में आकर बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गुरुवार शाम को सेक्टर-37 के पास से गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-06-24 16:09 GMT

नोएडा। सेक्टर-37 के पास बुधवार रात रोडवेज की चपेट में आकर बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गुरुवार शाम को सेक्टर-37 के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान जसवीर निवासी निवासी रबूपुरा ग्रेटर नोएडा के रूप में की है।

बैंक कर्मचारी की पहचान अभिषेक शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के विकासपुरी में रहने वाला अभिषेक शुक्ला बैंक में नौकरी करते थे। वह बुधवार को नोएडा में किसी ग्राहक से मिलने आए थे। वह बाइक से वापस दिल्ली जा रहे थे। 

Tags:    

Similar News