बांग्लादेश के कारखाने में विस्फोट, 9 की मौत 

 बांग्लादेश के गाजीपुर क्षेत्र में एक कपड़े के कारखाने में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 50 घायल हो गए;

Update: 2017-07-04 12:49 GMT

ढाका। बांग्लादेश के गाजीपुर क्षेत्र में एक कपड़े के कारखाने में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 50 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट मल्टीफैब्स कंपनी के कारखाने में सोमवार रात को हुआ।

यह विस्फोट कारखाने के रंगाई वाले भाग में हुआ।  अधिकारी ने बताया, "दुर्घटनास्थल से आठ शव बरामद किए गए हैं। एक घायल शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।"

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दमकल एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के एक अधिकारी अताउर रहमान ने मीडिया को बताया कि चार मंजिली इमारत के ग्राउंड और पहली मंजिल आंशिक रूप से ढह गई। उन्होंने बताया कि अभी बचाव कार्य जारी है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 

Tags:    

Similar News