बांग्लादेश: शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगी आग
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 16:03 GMT
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को आग लग गई। आग बुझाने में 10 से अधिक दमकल वाहन जुटे हैं।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बचावकर्मी उस मंजिल पर स्थित विभिन्न एयरलाइनों के कार्यालयों को खाली कराने में लगे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।