बांदा: हाईटेंशन तार गिरने से बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश मे बांदा जिले के जसपुर क्षेत्र में आज राज्य परिवहन निगम की बस पर बिजली का तार टूटकर गिरने से आग लग गई जिससे उस पर सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 11 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये;
बांदा। उत्तर प्रदेश मे बांदा जिले के जसपुर क्षेत्र में आज राज्य परिवहन निगम की बस पर बिजली का तार टूटकर गिरने से आग लग गई जिससे उस पर सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 11 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हमीरपुर से बांदा जा रही बस जसपुर इलाके में बिजली के खम्भे से टकराकर पलट गई जिससे हाईटेंशन का तार टूटकर गिरने से बस में आग लग गई। हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 11 अन्य झुलस गये। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये।
गंभीर रुप से झुलसे लोगों को असपताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बतायी गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांदा के दौरे पर हैं। उन्होंने बस हादसे पर दुख जताया है । उन्होंने झुलसे लोगों के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।