बांदा: अवैध खनन मामले में 16 ट्रक सीज

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध खनन और ओवर लोडिंग अभियान के तहत 16 ट्रकों को सीज किया गया है।;

Update: 2018-01-16 13:14 GMT

बांदा।  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध खनन और ओवर लोडिंग अभियान के तहत 16 ट्रकों को सीज किया गया है।  जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज यहां बताया कि कल रात नरैनी तहसील क्षेत्र में अपर जिला मजिस्ट्रेट गंगाराम गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू किया।

टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन कर ले जा रहे 16 मोरंग भरे ट्रकों को पकड़ा। पकड़े गये ट्रकों को थानों में सीज कर कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने बताया कि कल सुबह 70 ट्रकों को सीज किया गया था। पकड़े गये ट्रकों से 15 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

Tags:    

Similar News