नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी 13 अगस्त तक बढ़ी
हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी 13 अगस्त रात 12 तक बढ़ा दी है;
By : एजेंसी
Update: 2023-08-12 10:04 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी 13 अगस्त रात 12 तक बढ़ा दी है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा जारी आदेशों के तहत जिले में मोबाइल इंटरनेट और सभी डोंगल सेवाएं आदि बंद रहेंगी। केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी।
आदेशों में कहा गया है कि नूंह जिला उपायुक्त ने जानकारी दी है कि वहां अभी कानून-व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। ऐसे में इंटरनेट सेवाएं 13 अगस्त तक बंद रहेंगी।