नोटबंदी और जीएसटी से आम आदमी की कमर टूट गई : सिंधिया

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश में गरीब और मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है;

Update: 2017-11-08 22:19 GMT

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश में गरीब और मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है। 

श्री सिंधिया आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में महाराज बाड़े परिसर स्थित हेमू कालानी चौक पर नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आयोजित 'काला दिवस' कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्होंने देश और प्रदेश को ऐसी व्यवस्था दी कि आम आदमी का रोटी खाना भी दूभर हो गया है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 8 नवंबर को हमेशा काला दिवस के रूप में याद रखा जाएगा। आज विकास दर लुढ़ककर 5.7 प्रतिशत पर आ गई है, यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथनी और करनी को उजागर करती है। 

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए तमाम दिखावटी योजनाएं लागू की गई हैं। इसमें एक भावान्तर योजना है। यह योजना किसानों के लिए नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली योजना है।

Full View

Tags:    

Similar News