बलिया में मेढ़बंदी को लेकर झगड़ा,एक व्यक्ति की हत्या,चार घायल

बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में खेत की मेड़बंदी करते समय एक फीट जमीन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी जबकि चार घायल हो गए;

Update: 2019-06-30 09:57 GMT

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में खेत की मेड़बंदी करते समय एक फीट जमीन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी जबकि चार घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक बांसडीह अशोक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुशहर गांव के श्यामनारायण वर्मा अपने परिवार के सदस्यों के साथ सीता के डेरे के पास खेत में शनिवार को मूंगफली की बुवाई करने गये थे। तभी वहां लक्ष्मण वर्मा और शुक्ल वर्मा नौ-दस लोगों के साथ पहुंचे और मेड़बंदी में एक फीट जमीन को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर लक्ष्मण वर्मा और उनके साथियों ने श्यामनारायण वर्मा के परिवार पर लाठी एवं कुदाल से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल श्यामनारायण ,दुर्गावती,अवधेश और रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां देर शाम उचार के दौरान 42 वर्षीय श्यामनारायण की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर नौ लोगाें के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News