बालाघाट में नक्सलियों ने लगाए पर्चे, पुलिस अलर्ट

बालाघाट ! 24 अप्रैल को सुकमा में हुए हमले के बाद नक्सलियों ने मध्यप्रदेश का रूख किया है।

Update: 2017-05-07 04:43 GMT

बालाघाट !   24 अप्रैल को सुकमा में हुए हमले के बाद नक्सलियों ने मध्यप्रदेश का रूख किया है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सूबे के बालाघट जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। गांवों में पर्चे चिपकाकर आने वाले दिनों में बड़ी वारदात व तेंदूपत्ता तुड़ाई प्रभावित करने के संकेत दे दिए हैं।
बालाघाट पुलिस के मुताबिक नक्सलियों की ताजा हलचल देखते हुए बालाघाट पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर सीलिंग के साथ ही सर्चिंग की जा रही है। यहां जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ भी तैनात है। नक्सलियों की गतिविधि पिछले वर्षों की अपेक्षा कम है, लेकिन उनकी उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक इस समय नक्सली ग्रामीण अंचलों में सक्रिय हैं और पर्चे चस्पाकर या वितरित कर अपनी उपस्थिति जता रहे हैं। पर्चे में शासन की नीति का विरोध व ग्रामीण अंचल में होने वाले कार्यों में मजदूरों के शोषण की बात कही जा रही है। नक्सलियों की सक्रियता से क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में भी इस समय सन्नाटा पसरा है।
---

Tags:    

Similar News