कुश्ती में बजरंग, सोनम और किरण ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

भारत के बजरंग पुनिया ने कुश्ती पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा 1/4 फाइनल में बहरीन के अलीबेगोव अलीबेग को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।;

Update: 2023-10-06 11:16 GMT

हांगझोऊ । भारत के बजरंग पुनिया ने कुश्ती पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा 1/4 फाइनल में बहरीन के अलीबेगोव अलीबेग को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

सेमीफाइनल में बजरंग का सामना ईरान के रहमान अमौजादखलीली से होगा।

महिला कुश्ती में भारत की किरण ने 76 किग्रा वेट कैटेगरी में जापान की यामामोटो नोडोका को हराकर महिला फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वहीं, भारत की सोनम ने महिलाओं के 62 किग्रा 1/4 फाइनल में कंबोडिया की नोएर्न सोएर्न को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Tags:    

Similar News