केरल बाढ़ राहत के लिये बजाज ऑटो का दो करोड़ रुपये का योगदान
वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने केरल बाढ राहत के लिये दाे करोड़ रुपये का योगदान किया
By : एजेंसी
Update: 2018-08-21 15:57 GMT
नयी दिल्ली। वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने केरल बाढ राहत के लिये दाे करोड़ रुपये का योगदान किया है।
कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उक्त राशि में से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये गये हैं जबकि शेष एक करोड़ रुपये जानकीदेवी बजाज ग्राम विकास संस्था को दिये गये हैं।
यह संस्था इस राशि से सर्वावइल किट वितरित करेगी।
कंपनी का लक्ष्य कम से कम 1,000 बाढ़ पीड़ित परिवारों को स्टार्टअन किट मुहैया कराने का है।