दिल्ली में पानी के एटीएम लगाने में लाई जाए तेजी: बैजल

दिल्ली की गर्मी की देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम अपने क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाने की प्रक्रिया में और तेजी लाएं;

Update: 2017-06-28 00:18 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की गर्मी की देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम अपने क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाने की प्रक्रिया में और तेजी लाएं। साथ ही दिल्ली के नागरिकों की सुविधा के लिए मैकनिकल सफाई भी बढ़ाई जाए।

उन्होंने तीनों नगर निगम आयुक्तों और अध्यक्ष एनडीएमसी को निर्देश दिए कि ऐसे व्यक्ति जिनकी जिम्मेदारी साफ. सफाई की है उनका दूरभाष नम्बर बोर्ड पर उचित स्थान पर लगाया जाए ताकि सफाई, स्वच्छता के लिए नागरिक उनसे संपर्क कर सकें।

नगर निगम के ठोस कचरा निपटान के संबंध में उपराज्यपाल ने कचरा संग्रहण और निपटारन के एकीकृत प्रणाली को जल्द से जल्द लागू करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि तीनों नगर निगम मौजूदा लैडफिल साईट्स को हरित करने के लिए लैंडस्केपिंग की संभावनाओं की तलाश करें ताकि ऐसे स्थान सुंदर बन सकें और उसका उपयोग हो सके।

कचरे के डिब्बों के बारे में उपराज्यपाल ने सलाह दी कि उन्हें सड़कों के दोनों किनारों पर पर्याप्त संख्या में रखा जाए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, कैशलैस, डिजिटल लेनदेन, सड़को की मैकनिकल स्वीपिंग, नए सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, पार्कों का रखरखाव, सड़कों की सफाई पर नजर रखने के लिए आरडब्ल्यूए को शामिल करना, सार्वजनिक स्थान और ढ़लावों का रखरखाव, सार्वजनिक सूचना का सही ढंग से प्रदर्शन करना और यूनिफार्म बिल बोर्ड और साइनएजेज लगाने, पार्किंग लाट और बहुस्तरीय पार्किंग का विकास पर चर्चा की गई।

घरेलू शौचालय, सामुदायिक शौचालय और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट के लिए उपराज्यपाल ने कहा कि कार्य की प्रगति पर तीनों नगर निगमों के उपायुक्त नजर रखें ताकि कार्य समयबद्ध और उचित गुणवत्ता के निर्माण के साथ पूरा हो सके।

उपराज्यपाल ने पार्कों और खुले जिम का नियमित रखरखाव पर जोर देते हुए कहा कि सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, ढलावों इत्यादि की स्वच्छता पर नजर रखें। इन कार्यों में आरडब्ल्यूए और सामुदायिक भागीदारी भी सुनिश्चित करें। पार्कों के खराब रख.रखाव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

Tags:    

Similar News