बहुजन समाज पार्टी ने दो लोकसभा सीटों पर बदले प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं;

Update: 2024-05-06 22:44 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। जौनपुर में बसपा की उम्मीदवार श्रीकला सिंह का टिकट काटकर पार्टी के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है।

बस्ती से दयाशंकर मिश्रा का टिकट बदलकर लवकुश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए रवि सिंह खरवार को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। बाबू सिंह कुशवाहा बसपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News