बहुजन मुक्ति पार्टी का हुआ लोकतांत्रिक जनता दल में विलय
बहुजन मुक्ति पार्टी का आज लोकतांत्रिक जनता दल में विलय हो गया। इस अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष वी एल मातंग और उनके पार्टी के पदाधिकारी तथा लोजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव और महासचिव अरुण कुमार;
नयी दिल्ली। बहुजन मुक्ति पार्टी का आज लोकतांत्रिक जनता दल में विलय हो गया। इस अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के अध्यक्ष वी एल मातंग और उनके पार्टी के पदाधिकारी तथा लोजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव और महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
मातंग ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की कल यहां बैठक हुयी थी जिसमें सर्वसम्मति से लोजद में विलय का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यादव की बेदाग छवि के कारण उनकी पार्टी ने लोजद में विलय का निर्णय किया।
यादव ने हमेशा दलित, पीड़ित वंचित कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया है तथा उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।
यादव ने इस अवसर पर कहा कि मातंग ने विलय का निर्णय कर असाधारण कदम उठाया है। अब दलित, शोषित, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं और किसानों की लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे। इस प्रकार के प्रयासों से 2019 के चुनावों में राजनीतिक दलों के गोलबंदी के प्रयास तेज होंगे।