तीन तलाक का विरोध करने पर महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

बहराइच ! उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तीन बार तलाक देकर महिला को घर से भगा देने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी और आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।;

Update: 2017-04-11 21:27 GMT

बहराइच !   उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तीन बार तलाक देकर महिला को घर से भगा देने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी और आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। 
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुड़की गांव निवासी शफीक अहमद के साथ चार माह पूर्व परसेंडी गांव निवासी नाहिदा बेगम का निकाह हुआ था। शादी के कुछ दिन तक नाहिदा की गृहस्थी ठीकठाक चली लेकिन बाद में अकारण ससुरालीजनों की धौंस मिलने लगी। उसका पति तलाक की धमकी देने लगा । नाहिदा ने जब मायके में परिवार वालों को बताया तो उन लोगों ने बर्दाश्त करने को कहा। 
उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व नाहिदा का उत्पीड़न बढ़ गया और जैसे-तैसे नाहिदा के दिन गुजरे। चार दिन पूर्व उसके पति शफीक ने तीन बार तलाक कहकर नाहिदा को घर से भाग जाने को कहा। तलाक का विरोध करते हुए नाहिदा ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसकी पिटाई की गई। फिर ससुराल के लोगों ने शादी में कम दहेज लाने की बात कही। आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उसने अपने पिता जुबेर अहमद को फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता ने दो-एक दिन में घर पहुंचकर बातचीत करने का आश्वासन दिया था लेकिन कल देर रात शफीक ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नाहिदा की लाठी से पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 
आस पड़ोस के लोगों ने उसके पिता जुबेर काे सूचना दी और वे लोग रात में बेटी की ससुराल पहुंचे। नाहिदा की हत्या के बाद उसके ससुराल वाले घर से फरार हो गये । नाहिदा का शव फंदे से लटका मिला। उसका पैर बिस्तर और बक्से से लगा था। जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सोनकर ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
उन्होंने बताया कि जुबेर का कहना है कि तलाक का विरोध करने के चलते उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रुप देने के लिए शव काे फंदे से लटका दिया । इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति शफीक के अलावा ससुर हारून, सास किताबुन, देवर रफीक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News