बागपत: बदमाशों ने लकडी व्यापारी से 2 लाख रूपये लूटे
उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाश मोटरसाइकिल सवार लकड़ी व्यापारी से करीब दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-16 11:51 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाश मोटरसाइकिल सवार लकड़ी व्यापारी से करीब दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि निनाना गाँव निवासी मनोज कल देर रात मोटरसाइकिल से गौरीपुर मोड़ से गाँव जा रहा था। नैथला पुलिया के पास दो युवको ने लिफ्ट मांगी।
बदमाशो ने थोड़ी दूर चलने के बाद उतरने का बहाना कर व्यापारी से मोटरसाइकिल रुकवा लिया और उसके साथ लूट-पाट करने लगे। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर घायल कर दिया । बदमाश व्यापारी से दो लाख रूपये की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गये। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।