बागपत: पेपर देने जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में बदमाशों ने पेपर देने जा रहे इंटर के एक छात्र की आज गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-09 15:39 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में बदमाशों ने पेपर देने जा रहे इंटर के एक छात्र की आज गोली मारकर हत्या कर दी।
बडौत के पुलिस उपाधीक्षक रामानंद कुशवाहा के अनुसार रामनगर कॉलोनी निवासी अभिषेक मेरठ कॉलेज में कक्षा 12वीं का पेपर देने अपने साथी अरुण के साथ कार से जा रहा था।
वाजिदपुर गांव के पास नागेश्वर मंदिर के नजदीक दोनों कार रोक कर बात करने लगे। इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश वहां आये और अभिषेक की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के कारण का पता नहीं चल सका।पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।