बगदाद: इराकी सेना पर आईएस का हमला, सात सैनिकों की मौत
इराक में पश्चिमी बगदाद के अनबार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने इराकी सेना के कई ठिकानों पर आज हमले किये, जिनमें सात सैनिकों की मौत हो गयी और 16 घायल हो ग;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-27 18:25 GMT
बगदाद। इराक में पश्चिमी बगदाद के अनबार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने इराकी सेना के कई ठिकानों पर आज हमले किये, जिनमें सात सैनिकों की मौत हो गयी और 16 घायल हो गये।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इराकी सेना रमादी शहर के पास हमले वाले क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों को ला रही थी। उसी दौरान आतंकवादियों ने आत्मघाती कार बम, मोर्टारों और मशीनगनों से उस पर हमला कर दिया। आतंकवादियों और सेना के बीच कई घंटे तक जारी रही।
रमादी से वर्ष 2015 के अंत से इस्लामिक स्टेट के आतंकिवादियों को खदेड़ने का अभियान चल रहा है लेकिन इस क्षेत्र में छापामार युद्ध लगातार चल रहा है।