बगदाद: किर्कुक के बड़े इलाके पर इराकी सेनाओं ने किया नियंत्रण
इराकी सेनाओं ने कुर्दिश पेशमर्गा के बिना किसी विरोध के तेल से समृद्ध किर्कुक के बड़े इलाके पर नियंत्रण कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-16 11:19 GMT
बगदाद। इराकी सेनाओं ने कुर्दिश पेशमर्गा के बिना किसी विरोध के तेल से समृद्ध किर्कुक के बड़े इलाके पर नियंत्रण कर लिया।
इराकी टीवी ने सोमवार को बताया कि इराकी सेनाओं ने आधी रात के समय शहर के पश्चिम में स्थित महत्वपूर्ण हवाई ठिकाने और ऑयल फील्ड की ओर बढ़ना शुरू किया।
टीवी चैनल के अनुसार, इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबदी ने अपनी सेनाओं को जनता और पेशमर्गा के सहयोग से किर्कुक में सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के आदेश दिये हैं।