बगदाद में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत, 90 से अधिक घायल
ईरान की राजधानी बगदाद में बुधवार को हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 से अधिक घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-07 10:57 GMT
बगदाद। ईरान की राजधानी बगदाद में बुधवार को हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 से अधिक घायल हो गए।
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया, "ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि पूर्वी बगदाद में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हुई है और 90 से अधिक घायल हुए हैं।"
यह विस्फोट बुधवार शाम को सदर शहर की शिया मस्जिद के पास एक घर में हुआ। इस घर का उपयोग भंडारगृह के तौर पर किया जा रहा था।
सूत्रों का कहना है कि विस्फोट में घर पूरी तरह से नष्ट हो गया है और आसपास के पांच घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।