राष्ट्रपति मुर्मु के जयपुर पहुंचने पर बागडे एवं भजनलाल ने की अगवानी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एकदिवसीय राजस्थान यात्रा पर बुधवार को जयपुर पहुंची जहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनकी अगवानी की;
By : एजेंसी
Update: 2024-09-18 12:15 GMT
जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एकदिवसीय राजस्थान यात्रा पर बुधवार को जयपुर पहुंची जहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनकी अगवानी की।
मुर्मु के जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर बागडे एवं शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया और उनकी अगवानी की।
इसके बाद राष्ट्रपति मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) पहुंचीं जहां पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे एमएनआईटी के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई।