बैडमिंटन : चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में किदांबी श्रीकांत

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार को यहां चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया;

Update: 2018-11-08 14:39 GMT

फुझोउ (चीन) । भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार को यहां चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-9 श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियाटरे को मात दी। 

श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-10 सुगियाटरे को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 21-9, 21-9 से मात देकर अंमित-8 में प्रवेश कर लिया है। 

सुगियाटरे और श्रीकांत का समाना दो साल बाद एक-दूसरे से हुआ। अब तक दोनों के बीच में हुए छह मुकाबलों का स्कोर 3-3 से बराबर हो गया है। 

क्वार्टर फाइनल में अब श्रीकांत का सामना शुक्रवार को चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन से होगा। 

Tags:    

Similar News