मलेशिया ओपन : क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को मलेशियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली;

Update: 2019-04-04 18:09 GMT

कुआलालम्पुर। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को मलेशियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसिट फेटप्रदाब को सीधे गेमों में मात दी।

श्रीकांत ने यह मैच 21-11, 21-15 से अपने नाम किया। यह मैच 32 मिनट तक चला। 

क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना चीन के चेन लोंग से होगा जिन्होंने थाईलैंड के ही कांटफोन वांगचारगोएन को 22-20, 21-13 से मात दी। 

श्रीकांत को यह मैच जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। पहले गेम में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और 14-9 की बढ़त ली। इस बढ़त को कायम रखते हुए वह आसानी से गेम अपने नाम कर ले गए। 

दूसरे गेम में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को जारी रखा और 12-5 से आगे हो गए। इस बढ़त को भी उन्होंने जाने नहीं दिया और दूसरे गेम जीतने के साथ ही मैच भी जीत लिया। 

Full View

Tags:    

Similar News