बैडमिंटन : साकाई ने इंडोनेशिया ओपन में प्रणॉय को हराया
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को शनिवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार मिली;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-17 13:54 GMT
जकार्ता। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को शनिवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार मिली। जापान के काजूमासा साकाई ने प्रणॉय को कठिन मुकाबले में 21-17, 26-28, 18-21 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।
27 साल के साकाई का सामना भारत के किदाम्बी श्रीकांत और विश्व के नम्बर-1 खिलाड़ी सोन वान हो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। प्रणॉय ने दूसरे दौर में छह बार के चैम्पियन ली चोंग वेई को हराया था और फिर क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ओलम्पिक, विश्व और एशियाई चैम्पियन चीन के चेन लोंग को परास्त किया था।
अब श्रीकांत के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती इस टूर्नामेंट में बची है। श्रीकांत शनिवार को ही अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगे।