बैडमिंटन : प्रणॉय और प्रणीत इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में हारे

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रणॉय ने इंडोनशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-06-14 17:48 GMT

जकार्ता।  भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रणॉय ने इंडोनशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, थाईलैंड ओपन जीतने वाले बी. साई. प्रणीत को बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा। 

प्रणॉय ने 43 मिनट तक चले मैच में स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिन को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय का सामना मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वेई से होगा। वेई ने पहले दौर में टोमी सुगियाटरे को 13-21, 21-10, 21-18 से मात देकर जीत हासिल की। 

प्रणीत के लिए इस टूर्नामेंट का सफर पहले दौर में मिली हार के साथ ही समाप्त हो गया। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हाओ ने प्रणीत को 40 मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात दी। 

इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। सात्विक सैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को फजर अलफियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की स्थानीय जोड़ी से 9-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

Tags:    

Similar News