बैडमिंटन : हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप

भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप ने क्वालीफायर की बाधाओं को पार करते हुए आज यहां हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया;

Update: 2018-11-13 17:34 GMT

कॉलून (हांगकांग)। भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप ने क्वालीफायर की बाधाओं को पार करते हुए आज यहां हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया। पुरुष एकल वर्ग के क्वालीफायर के पहले दौर में कश्यप को उनके प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन ने वॉकओवर दिया।

इसके बाद, दूसरे दौर में कश्यप ने चीनी ताइपे के सु जेन हाओ को 21-7, 12-21, 21-18 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया।

मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में कश्यप का सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। 

Tags:    

Similar News