मथुरा में बदमाशों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की

उत्तर प्रदेश में मथुरा के सदर बाजार क्षेत्र में बदमाशों ने यूनियन बैंक के एटीएम को तोड़कर उसे लुटने का किया प्रयास;

Update: 2019-06-22 14:44 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के सदर बाजार क्षेत्र में बदमाशों ने यूनियन बैंक के एटीएम को तोड़कर उसे लुटने का किया प्रयास।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात कृष्णा विहार कॉलोनी में चोरो ने यूनियन बैंक के एटीएम को लुटने के इरादे से तोड़ दिया।

आस-पास के लोगों के आने की वहज से वे उसे टूटा छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

उन्होंने बताया कि लुटेरे एटीएम में रखे कैश नही ले जा सके। उन्होंने दावा किया पुलिस बदमाशों को जल्दी ही पकड़ लेगी।

Full View

Tags:    

Similar News