इंदौर में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटा

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पेट्रोल पम्प पर लगे एटीएम के गार्ड को तीन अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर एटीएम लूटने का प्रयास किया;

Update: 2017-12-31 14:32 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पेट्रोल पम्प पर लगे एटीएम के गार्ड को तीन अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर एटीएम लूटने का प्रयास किया।

भंवरकुआं पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पेट्रोल पंप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पर तैनात गार्ड राजू सिंह को तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया, जिसके बाद बदमाशों ने एटीएम तोड़ कर लूटने का प्रयास किया।

हालांकि बदमाश मशीन के सुरक्षित नगदी लॉकर तक पहुँचने में असफल रहे। पुलिस ने बताया कि असफल रहने पर बदमाश गार्ड को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने देर रात ही गार्ड की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Tags:    

Similar News