बदमाशों द्वारा एटीएम लूट की कोशिश नाकाम

 राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा सैंट्रल बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया लेकिन इसमें वह नाकाम रहे;

Update: 2017-06-10 12:47 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा सैंट्रल बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया लेकिन इसमें वह नाकाम रहे। आज सवेरे एटीएम पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तब एटीएम लूट के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम को करीब नब्बे प्रतिशत तोड़ भी दिया था लेकिन उसे लूटने में सफल नहीं हुए। पुलिस को मौके से मशीन को तोडने के उपयोग में लिये गये सरिये और अन्य सामान मिला है।

बताया जाता है कि गार्ड विहीन इस एटीएम में देर रात को बदमाश एटीएम में घुसे और एटीएम मशीन पर सरियों से ताबड़तोड़ वार किए। लूटेरे इस प्रयास से एटीएम मशीन की स्क्रीन को ही नुकसान पहुंचा सके। न तो वे कैश बॉक्स तक पहुंच सके और नहीं मशीन के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा सके।

आखिर थक हारकर सरिया वहीं छोड़कर वे फरार हो गए। बताया जाता है कि एटीएम के कैश बाक्स में 13 लाख रूपये की राशि रखी हुयी थी। पुलिस ने बैंक प्रबंधक को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News