बदमाश पिता-पुत्र से लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बेखौफ बदमाश सर्राफ पिता-पुत्र से लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गये ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-18 11:11 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बेखौफ बदमाश सर्राफ पिता-पुत्र से लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने अाज यहां बताया कि अटेर ससपन निवासी सर्राफ उमाशंकर महिलाहाबाद के रहीमाबाद से अपनी आभूषण की दुकान बंद करने के बाद पुत्र सचिन के साथ कल रात मोटरसाइकिल पर थैले में करीब 300 ग्राम सोना और कुछ चांदी के जेवरात लेकर घर जा रहे थे।
रास्ते में हथियारबंद तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे के बल पर जेवरात का थैला लूटकर फरार हो गये । उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।