बारात में हर्ष फायरिंग, बच्चे की मौत,दूल्हे के भाई की तलाश शुरू

बदायूं ! उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में बारात के द्वार लगने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई।;

Update: 2017-05-05 22:44 GMT

बदायूं !   उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में बारात के द्वार लगने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने दूल्हे के भाई की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात ककराला कस्बे के निवासी हेमचंद्र वर्मा के बेटे संदीप की शादी थी। बारात के दौरान दूल्हे के भाई कुलदीप ने तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। उसी दौरान में अपने घर की खिड़की से बारात देख रहे रामसनेही शर्मा के 10 साल के बेटे अंकित को एक गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि फरार आरोपी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News