बचपन बचाओ यात्रा शहर पहुंची, हुई आमसभा
विगत दिनों 30 सितम्बर को नोबल शांति पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के तहत कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत यात्रा डीपी विप्र महाविद्यालय पहुंची;
बिलासपुर। विगत दिनों 30 सितम्बर को नोबल शांति पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के तहत कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत यात्रा डीपी विप्र महाविद्यालय पहुंची। यात्रा महाविद्यालय से निकालकर नेहरू चौक के पास राजेन्द्र नगर स्कूल में आमसभा में रूप में परिणित हो गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री अमर अग्रवाल ने पदयात्रा में आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं इस नेक कार्य में डीपी विप्र महाविद्यालय के तीनों कालेज के प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला को इस यात्रा के आयोजन करने पर बधाई दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लखन लाल साहू ने इस आंदोलन को एक मिशन के रूप में अपनाने पर जोर दिया। मुख्य वक्ता देवेन्द्र कुमार बोराल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। पदयात्रा में शामिल ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों के उपर होने वाले अत्याचार के आश्चर्यजनक आंकड़े प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी डॉ.एम एस तम्बोली ने किया, एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य डॉ.सुनंदा पुजारे ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अन्नु भाई सोनी, डॉ.सिद्धार्थ जैन एवं डॉ.मनीष तिवारी, डॉ.आशीष शर्मा, डॉ.अजय यादव, आलोक दुबे, सगराम चंद्रवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त भारत यात्रा में डीपी विप्र महाविद्यालय के जिला समन्वयक भारत यात्रा बिलासपुर के रूप में यात्रा को सहयोग करने हेतु केंद्रीय समिति द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था जिसमें डीपी विप्र महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय एवं शिक्षा महाविद्यालय के साथ मिलकर इस सामाजिक कार्य एवं दायित्व का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, एनसीसी के सदस्य तीनों महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छात्रसंघ प्रभारी डा.एम एस तम्बोली ने दी।