बाबूलाल गौर अभी भी वेंटिलेटर पर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का इलाज यहां एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-08 14:26 GMT
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का इलाज यहां एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है।
लगभग 89 वर्षीय गौर का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत एक तरह से स्थिर, लेकिन नाजुक बनी हुयी है। उन्हें कल शाम को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। मेडिकल जांच के साथ ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। उनका रक्तचाप भी काफी कम बताया गया है।
गौर को कुछ समय पहले हृदय में तकलीफ के कारण गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। इलाज के बाद वे भोपाल लौटे थे। लगातार इलाज के बावजूद उनके स्वास्थ्य में बहुत अधिक सुधार नहीं देखा जा रहा था।