बाबूजी फाउंडेशन ने बांटे गर्म कपड़े
बाबूजी फाउंडेशन विगत कई वर्षों से इस प्रकार की सामाजिक कार्य कर एक जन चेतना जागृति लाना सेवा सद्भावना फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-12-29 15:40 GMT
भाटापारा। बाबूजी फाउंडेशन विगत कई वर्षों से इस प्रकार की सामाजिक कार्य कर एक जन चेतना जागृति लाना सेवा सद्भावना फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है बाबूजी फाउंडेशन ने कडकड़ाती ठंड में कंबल स्वेटर टोपा दस्ताना जरूरतमंद गरीबों को प्रदान किया इस कार्य को भाजपा कार्यालय के पीछे देवार डेरा मोहल्ला हाउसिंग बोर्ड के पीछे रिक्शा कॉलोनी बस्ती व रेलवे स्टेशन में वितरण किया गया ।उपस्थित सदस्यगण तेज प्रकाश जैन, सुभाष भट्टर, अजय पांडे एवं महोदय आदि की उपस्थिति में किया गया ।