बबीता फोगाट ने पिता व बहन के साथ मतदान किया

पहलवान से नेता बनीं भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की उम्मीदवार बबीता फोगट ने आज अपने पिता महावीर फोगट और बहन गीता फोगट के साथ अपने पैतृक गांव भिवानी में वोट डाला;

Update: 2019-10-21 12:53 GMT

चंडीगढ़ । पहलवान से नेता बनीं भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की उम्मीदवार बबीता फोगट ने आज अपने पिता महावीर फोगट और बहन गीता फोगट के साथ अपने पैतृक गांव भिवानी में वोट डाला। 90 सीटों वाली राज्य की विधानसभा में भाजपा ने 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उसमें बबीता फोगट भी शामिल हैं।

वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "अगर मैं निर्वाचित होती हूं, तो अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास और राज्य में खेलों को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।"

अपने विधानसभा में बूथों का निरीक्षण किया।
मेरी दादरी के लोगों से अपील है कि वोट आपका अधिकार है, राष्ट्र हित में अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें pic.twitter.com/Hpl2h9Yezq

— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 21, 2019

चरखी दादरी जिले के दादरी से अपने 'राजनीतिक दंगल' की शुरुआत करने जा रही चार बार के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बबीता ने राज्य में महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की वकालत की है।

पहले मतदान, फिर जलपान pic.twitter.com/QcuLC9qDuS

— Babita Phogat (@BabitaPhogat) October 21, 2019

बबीता का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक निरपेन्द्र सिंह सांगवान और भाजपा के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान (52) के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल से अलग हुए गुट जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल सांगवान से हैं। वे कांग्रेस के बागी नेता हैं।

बबीता के विपरीत अन्य लोग जाट समुदाय से संबंध रखने वाले अनुभवी राजनेता हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News