बाबा बागेश्वर प. धीरेंद्र शास्त्री की कथा सिमरिया में, नकुल नाथ यजमान, लाखों भक्त पहुँचे
छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया में बाबा बागेश्वर के पीठाधिस प.धीरेंद्र शास्त्री की 3 दिवसीय राम कथा का आयोजन पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा करवाया जा रहा है;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-08-08 09:51 GMT
भोपाल/छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया में बाबा बागेश्वर के पीठाधिस प.धीरेंद्र शास्त्री की 3 दिवसीय राम कथा का आयोजन पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमे कमलनाथ के पुत्र सांसद नकुलनाथ एवं उनकी धर्मपत्नी प्रिया नाथ मुख्य यजमान है ,राम कथा के दूसरे दिन एकदिवसीय दिव्य दरबार लाखो लोगों का जनसैलाव उमड़ पड़ा..जानकारी के अनुसार 4 से 5 लाख भक्तों की कथा स्थल पहुंचने की जानकारी सामने आई है..एकदिवसीय चमत्कारी दरबार में जहां प.धीरेन्द शास्त्री हिन्दुराष्ट्र की हुंकार भरते हुए नजर आए वही दिव्य दरबार मे महाराज द्वारा जनता के बीच से भक्तों को बुलाकर उनके मन की बात और समस्याएं बताते हुए उनका पर्चा लिखा और निदान भी बता दिया वही इस दौरान भूत प्रेत अला बला लगे हुए लोगों को भी मन्त्रो के द्वारा शांत करते हुए बाबा नजर आए।
दिव्य दरबार के यह हालात थे कि 25 एकड़ में बने पंडाल के बाहर भी लोग खड़े हुए नजर आए..भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा 7 किलोमीटर दूर ही वाहन को पार्क करवा दिया गया लेकिन लोगो मे बाबा के प्रति जूनून देखते ही बनता था लोग एक बाबा की एक झलक पाने के लिए लोग 7 किलोमीटर पैदल सुनकर बाबा की राम कथा सुनने पहुंचे। राम कथा शुरू होने के पहले प.धीरेंद्र शास्त्री ने प्रसिद्ध चमत्कारिक जाम सावँली हनुमान मंदिर मे भी दर्शन कर हनुमान जी आशीर्वाद लिया
आज राम कथा का अंतिम दिन है जिसमे प.धीरेन्द शास्त्री द्वारा दोपहर 2 बजे से कथा सुनाई जाएगी ..आज भी 3 से 4 लाख लोगो के पहुंचने का अनुमान बताया जा रहा है वही इस कथा के बात राजनीतिक माहौल भी गरम नजर आया क्योंकि भाजपा की हिंदूवादी पिच पर कमलनाथ ने प.धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाकर भाजपा की पिच पर खेलते हुए नजर आए गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के चंद महीने ही शेष रह गए इसको लेकर यह राम कथा कांग्रेस और कमलनाथ के लोई संजीवनी बूटी साबित न हो जाये।