जासूस का किरदार निभायेंगे आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सिल्वर स्क्रीन पर जासूस का किरदार निभाने जा रहे हैं।;

Update: 2019-12-19 14:41 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सिल्वर स्क्रीन पर जासूस का किरदार निभाने जा रहे हैं।

आयुष्‍मान खुराना निर्देशक अनुभव सिन्‍हा की जासूसी पर आधारित फिल्‍म में काम करने जा रहे हैं। यह दूसरा मौका होगा जब आयुष्‍मान और अनुभव एक साथ काम करेंगे। इससे पहले इसी साल रिलीज हुई अनुभव की फिल्‍म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्‍मान ने काम किया था।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही अनुभव सिन्‍हा ने आयुष्‍मान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी और अब आयुष्मान ने इसे साइन कर लिया है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिल्म में आयुष्मान का रोल बेहद अलग और खास होगा। आयुष्मान ने अपनी आने वाली दो फिल्म ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है।
 

 

Full View

Tags:    

Similar News