अयोध्या: श्रीराम के नारों के साथ धर्म सभा शुरू

साधु-संतों के अनुसार यह सभा शीघ्र राम मंदिर बनाने के लिए रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई है;

Update: 2018-11-25 13:58 GMT

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) द्वारा आयोजित धर्मसभा आज जय श्रीराम के नारे के साथ शुरू हो गई है और धर्मसभा में साधु,संत एवं रामभक्त किसी भी कीमत पर शीघ्र राममंदिर निर्माण कराने का संकल्प लेगें।

सभा विहिप नेताओं एवं साधु-संतों के भाषण से शुरू होकर अंत में प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार पर राम मंदिर निर्माण के लिए अध्याधेश लाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। 

विहिप ने धर्मसभा में करीब दो लाख राम भक्तों के शामिल होने का दावा किया है। उसका यह भी कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का शहर में यह अंतिम प्रयास होगा।
जिला प्रशासन एवं पुलिस ने धर्मसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

पीएसी की 60 कम्पनियां एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलो को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। शहर में धारा 144 के तहत पहले से निषेधाज्ञा लागू की हुई है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उससे संबंद्ध अन्य संगठन धर्मसभा के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है ताकि केन्द्र सरकार पर राम मंदिर निर्माण के लिए दबाव बन सकें। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार का भी सभा को पूरा समर्थन प्राप्त है। 

Full View

Tags:    

Similar News