​​​​​ अयोध्या मामले में सजा हुयी तो भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकारूगी : उमा  

उमा भारती ने आज कहा कि उन्होंने अयोध्या आंदोलन में हिस्सा लिया था और बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में यदि उन्हें कोई सजा हुयी तो उसे वह भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकार करेंगी।  ;

Update: 2017-03-07 15:37 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि उन्होंने अयोध्या आंदोलन में हिस्सा लिया था और बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में यदि उन्हें कोई सजा हुयी तो उसे वह भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकार करेंगी।  

 भारती ने अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अयोध्या आन्दोलन में उनकी भागीदारी थी और इससे वह अपने को गौरवान्वित महसूस करती है। इस सवाल पर कि बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में यदि अदालत उन्हें सजा सुनाती है तो वह क्या करेंगी, उन्होंने कहा कि वह न्यायालय के फैसले को स्वीकार करेंगी और उसे भगवान का प्रसाद मानेगी।

एक अन्य सवाल पर सुश्री भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी। लेकिन उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनायेगी। 
 

Tags:    

Similar News