अयोध्या विवाद मामला: मुस्लिम पक्षकारों की लखनऊ में बैठक
अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार आज लखनऊ में बाबरी एक्शन कमेटी के जफरयाब जिलानी के साथ बैठक कर मंत्रणा करने वाले हैं;
लखनऊ। अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार आज लखनऊ में बाबरी एक्शन कमेटी के जफरयाब जिलानी के साथ बैठक कर मंत्रणा करने वाले हैं।
इसके लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब और इकबाल अंसारी भी लखनऊ पहुंच गए हैं। जफरयाब जिलानी ने कहा कि बैठक में मुस्लिम पक्षकार और कुछ अधिवक्ता भी शामिल होंगे।
उन्होंने हालांकि बैठक के विषय के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है। जिलानी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का हर निर्णय उन्हें मंजूर हैं।
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने उच्चतम न्यायालय की सुलह की मुहिम का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि वह इसका सम्मान करते हैं और अयोध्या विवाद के सभी पक्षकार चाहते हैं कि मसला हल हो।
सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या विवाद को हल करने के लिए मध्यस्थों की एक टीम गठित कर दी है। इस टीम में तीन सदस्य श्री श्री रविशंकर, श्रीराम पंचू और एम.एफ. कलीफुल्ला शामिल हैं। ये लोग बुधवार को अयोध्या में एक बैठक करने जा रहे हैं। इसके लिए तीनों सदस्य आज ही अयोध्या पहुंच गए हैं।